Sunday, 16 June 2019


जीवित धरा भारत

भारत एक जीवित राष्ट्र है गर्व हमें हम इसकी संतान है
राम-कृष्ण महावीर बुद्ध नानक विवेक की इस  धरती को प्रणाम है

मुकुट इसका हिम राज हिमालय ,ललाट जम्मू-कश्मीर राज्य है |
फूलो की घटी इसकी बिंदिया, चछु सा सुन्दर हिमाचल उतराखंड राज्य है ||
भारत एक............................................................ 1

केश इसके इधर तिबत्त तक फेले, इधर फेले तलक अफगान है |
सिन्धु ब्रहमपुत्र इसके केश फुल, राज्य नेपाल इसका कंघा  है ||
भारत एक............................................................ 1

मुख कन्ठ इसका पंजाब हरियाणा, कंधे दो राजस्थान औरUP-बिहार है |
भुजा इसकी महाराष्ट्र ओरिसा, कंगन भुजा में गोवा झारखण्ड राज्य है ||
भारत एक............................................................ 1

कटी इसकी बुढा अरावली,गोदावरी नर्मदा इसकी करधनिया है |
जंघे बलिष्ठ कर्नाटक आंध्र सी, चरणकमल केरल तमिलनाड है ||
भारत एक............................................................ 1

लाखो नदिया धमनी शिरा ह्रदय स्थल दिल्ली राजधानी राज्य है |
गंगा यमुना इसकी कंठ नाल उदर मध्यदेश-छत्तीसगढ़ राज्य है ||
भारत एक............................................................ 1

आँचल इसका बंगासम ब्रह्मदेश तक फैला, हरिहर खेतकलिहन इसकी साड़ी है |
आत्मा इसकी ग्राममे बस्ती, मन इसका परम कल्याणी है ||
भारत एक............................................................ 1

गुजरात इसकी सिंह मुख सवारी ध्वज अरुणाचल सिक्किम भूटान है |
चरण पादुका लंका और चरण पखेरू हिन्द महासागर है ||
भारत एक............................................................ 1

भारत एक जीवित राष्ट्र है गर्व हमें हम इसकी संतान है
राम-कृष्ण महावीर बुद्ध नानक विवेक की इस  धरती को प्रणाम है
हर्ष लाहोटी
बस्तर(कोंण्डागाँव) 9589333342

No comments:

Post a Comment

माँ पैसों का संकट जब घर पर आया था माँ ने हाँथ आहते पर रखे डब्बे  की और बढ़ाया था चुन चुन कर कुछ पैसे जमा किये थे उसने पैसों को निकाल उसे ब...