Monday, 24 April 2017

राष्ट्र की हुँकार

शीर्षक :- राष्ट्र की हुँकार


संदर्भ :- प्रस्तुत कविता देश के प्रधान को संबोधित करते हुए लिखी है। जिसमे पूर्व प्रधानमंत्रीयो का उधारण देते हुए प्रधानमंत्री जी से अपील की है कि अब बस बहुत हुआ पाकिस्तान को करारा झटका देना जरूरी है। आशा है कि कविता आपको पसंद आए गी...... 

कविता :-
अलग कश्मीर के नारों से खून खोलता कुछ कदम उठाओ मोदी जी
अब ये मसला खत्म करवा दो मोदी जी

अब पाकिस्तान को करारा झटका दे दो मोदी जी
सर्जिकल स्ट्राइक छोडो अब अटेक करो मोदी जी

आजादी के बाद तुरंत बाद नेहरू, सरदार ने जैसा सबक सिखाया
अब वैसा ही सबक सिखाओ मोदी जी
खंडित हो जाए पूरा पाकिस्तान अब वार करो मोदी जी

शास्त्री जी ने जैसा युद्ध बिगुल था फुका
वैसा बिगुल आप भी फुको मोदी जी
जहाँ शहीद हुए भगत राजगुरु सुखदेव सिंह वो धरती फिर हिंदुस्तान में मिला लो मोदी जी

इंद्रा जी ने बंगाल अज़ाद करा इतिहास रचा
अब एक इतिहास आप भी रचो मोदी जी
अब बालूचो को इंसाफ दिला दो मोदी जी

शांति दूत भेज राजीव जी ने लंका जैसे सुधार दी
अब ऐसे दूत पाकिस्तान भेज दो मोदी जी
अब सिंधप्रांत को अज़ाद करवा दो मोदी जी

अटल के अटल इरादो से जैसे घबराया था पाकिस्तान
अब एक अटल फैसला आप भी लो मोदी जी
पाकिस्तान के कब्जे से कश्मीर अज़ाद करवा दो मोदी जी

🖋हर्ष लाहोटी ✍🏻
9589333342
(कृपया प्रतिक्रिया जरूर दे एवं मूल रूप में ही शेयर करें 

No comments:

Post a Comment

माँ पैसों का संकट जब घर पर आया था माँ ने हाँथ आहते पर रखे डब्बे  की और बढ़ाया था चुन चुन कर कुछ पैसे जमा किये थे उसने पैसों को निकाल उसे ब...